मध्यप्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज  की संख्‍या में निरंतर कमी

मध्यप्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज
 की संख्‍या में निरंतर कमी
चौहान ने कोरोना की  व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा की
-               भोपाल. 3मई 2020,मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कारोना की स्थित में निरंतर सुधार हो रहा है। संक्रमण की गति निरंतर धीमी हो रही है तथा बड़ी संख्‍या में मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा रहे हैं। 3 मई को प्रदेश में 50 कोरोना मरीज पॉजीटिव पाए गए वहीं 174 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर गए हैं। इसके परिणाम स्‍वरूप प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्‍या में 129 की कमी आई है। 3 मई की स्थित में प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्‍या 1889 हो गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्‍न प्रदेशों से हमारे मजदूरों को लाने के लिए कुल 31 ट्रेन का प्‍लान रेल मंत्रालय को भिजवाया गया है। शीघ्र ही हमारे मजदूर ट्रेनों से मध्‍य प्रदेश आएंगे।
         मुख्‍यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थित एवं व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्‍य सचिव श्र इकबाल सिंह बैंस,  डीजीपी श्विवेक जौहरी अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य  मोहम्‍मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।
       उज्‍ज्‍ैान जिले की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वहां कोरोना मरीजों की मृत्‍यु दर अधिक है। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि आज ही डॉक्‍टर्स की स्‍पेशल टीम उज्‍जैन रवाना की जाए, जो वहां जाकर इलाज संबंधी व्‍यवस्‍था देखे। हमें किसी भी हालत में हर मरीज को बचाना है।
          संक्रमण क्षेत्रों में 
        सर्वेलेंस सख्‍त करे
           मुख्‍यमंत्री ने निर्देश किए कि प्रदेश के रैड जोन को ऑरेन्‍ज जोन में तथा ऑरेन्‍ज जोन को हमें ग्रीन जोन में बदलना है। संक्रमण वाले क्षेत्रों में सर्वेलेंस सख्‍त किया जाए। बुरहानपुर जिला घनी आबादी का होने से वहां विशेष सावधानी बरतने के निर्देश मुख्‍यमंत्री ने वहां के नवागत कलेक्‍टर को दिए । धार जिले को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया। वहां के कलेक्‍टर ने बताया कि जिले में 55 प्रकरणों में से 11 डिस्‍चार्ज हो गए हैं तथा 26 आज कल में डिस्‍चार्ज हो जाएंगे। शीघ्र ही जिला ऑरेन्‍ज जोन में आ जाएगा।
        अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य मोहम्‍मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में 14 लैब में 2600 टैस्‍ट प्रतिदिन हो रहे हैं, जो कि पर्याप्‍त है। 3 मई को प्रदेश में कुल 2608 टैस्‍ट में से 50 पॉजीटिव पाए गए। इंदौर के 515 टैस्‍ट में से 23, भोपाल के 1029 टैस्‍ट में से 6, उज्‍जैन के 200 टैस्‍ट में से 9 तथा जबलुपर के 203 टैस्‍ट में से 4 पॉजीटिव पाए गए।
           मजदूर से किराया 
             .न लिया जाए
       मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस प्रकार की सूचना आई है‍ कि नासिक से आने वाले कुछ मजदूरों से वहां किराया लिया गया। यह सुनिि‍श्‍चत किया जाए कि किसी भी मरीज से किराया न लिया जाए। अपर मुख्‍य सचिव  आईसीपी केसरी ने बताया कि विभिन्‍न प्रदेशों से हमारे मजदूर लाने के लिए कुल 31 ट्रेन का प्‍लान रेल मंत्रालय को भिजवाया गया है। इनमें 22 ट्रेन महाराष्‍ट्र से, 2 गुजरात से, 1 दिल्‍ली से, 2 गोआ से तथा 4 अन्‍य प्रदेशों से ट्रेन मजदूरों को लेकर मध्‍यप्रदेश आएंगी।
                 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि हमारे दूसरे प्रदेश में फंसे  मजदूरों को प्रदेश में लाने के उद्देश्य से 100 लाइन का टोल फ्री नंबर 0755-2411180 चालू है। इस पर फोन करके आवश्यक जानकारी तथा सहायता प्राप्त की जा सकती है। प्रमुख सचिव  संजय दुबे ने बताया कि इस पर लगभग 1300 कॉल प्रति मिनट आ रहे हैं। अतः शीघ्र लाइनों की संख्या को और बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रत्येक राज्य में इस टोल फ्री नंबर का प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए।
बुघवार*समाचार