कुर्मी सनातन शाक्त घर्म का
वाहक,पोषक और रक्षक है
बुघवार *स्ट्राइकर
शताब्दियों से कुर्मी जाति/ समाज सनातन शाक्त घर्म का वाहक,पोषक औऱ रक्षक रहे हैंलेकिन मनुस्मृति वाली ब्राम्हण जाति घर्म ने उसे विकृत करने में कोईं कसर शेष नहीं रखा है।
बुराई उनमें है जो इतिहास नहीं जानते और हवा-हवाई.दावे करते हैं,साथ ही वे भी बुरे हैं जो अपने के गौरवशाली इतिहास को जाने बगैर दुसरों की बातोंमें आकर अपनों को ही नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों का पुरी क्षमता से प्रतिकार किया जाना चाहिए न कि मुकदर्शक बनकर हाथ पर हाथ घरे बैठना चाहिए।
*कृब्ण देव ( के डी) सिंह