राहुल गॉधी प्रधानमंत्री होता तो ये होता 

राहुल गॉधी प्रधानमंत्री होता तो ये होता


बुघवार *स्ट्राइकर
      मेरा भी मानना है कि यदि राहुल_गांधी प्रधानमंत्री होते तो डॉ. मनमोहनसिंह उनके मुख्य परामर्शदाता होते और पी.चिदम्बरम जैसे अर्थनीति को समझने वाले वित्त मंत्री होते। रघुराम राजन रिजर्व बैंक के अध्यक्ष और अभिजीत बनर्जी भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार होते।


 देश में न्याय योजना लागू हो गयी होती। अर्थव्यवस्था का भट्टा नहीं बैठा होता। कोरोना  महामारी का मुकाबला चुटकुलेबाजी, ताली और थाली बजाने से नहीं होता। देश में ठीक समय पर विदेश से आने वाले 15 लाख यात्रियों के इमिग्रेशन के समय ही कोरोना टेस्ट हो गए होते। उन्हें आइसोलेट कर दिया जाता और सभी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटलों को जरूरत पड़ने पर अधिग्रहित कर लिया गया होता।


 एक जनवरी के बाद मास्क, टेस्टिंग किट और वेंटिलेटर के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती।


 हड़बड़ाहट में बिना किसी पूर्व योजना के रात को आठ बजे एक साथ पूरे देश को लॉक डाउन नहीं किया जाता। और भी बहुत कुछ होता यदि राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते।
*केड़ी