मप्र० में तैरते सवाल
बुधवार*स्ट्राइकर
भोपाल।17मार्च2020.फ्लोर टेस्ट का मामला अब मध्य प्रदेश विधानसभा से उठकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है ।आज मध्यप्रदेश की विधानसभा में विश्वासमत प्राप्त करने के महामाहिम राज्यपाल वे निर्देश पर माननीय सर्वोच्य न्यायलय में दायर प्रकरण का क्या असर होता है ,यह् सवाल ह्रै?क्योंकि सर्वोच्य न्यायलय द्वारा जब पुरा प्रकरण की सुनवाई शुरू होते ही मामला सबज्यूरिस हो जावेगा।तब संभवतः महामाहिम राज्यपाल और माननीय विधानसभा अध्यक्ष अपनी शाक्तियों का शायद ही प्रयोग कर सकेगें।कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में जारी प्रहसण अब सर्वोच्य न्यायलय के निर्णय का मोहताज होने जा रहा है?
"*बुधवार बहुमाध्यम समुह