छत्तीसगढ़ भाजपा को चाहिए जुक्षारू
और प्रभावशाली प्रदेश अध्यक्ष
. . कृब्ण देव सिंह
रायपुर।छत्तीसगढ़ में भाजपा समक्ष नहीं पा रही है कि वह नया प्रदेश अध्यक्ष किसे बनायें क्योंकि जो सब तरह से योग्य,जुक्षारू और प्रभावशाली हैं,वे पूर्व मुख्यमंत्री डा० रमन सिंह और उनके पुरे कुनवे को पंसद नहीं है और जो पंसद है उनमें से किसी में भी कांग्रेस और विशेषकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी चौकड़ी का मुकाबला करने का समर्थ नही है।अपने 15वर्षों की सत्ताभोग के वाद डा० रमन की न तो वैसी चमक है और न हीं भाजपा का प्रतिवद्ध कार्यकर्ता उन्हें व उनकी लावी के नेताओं को अब भाव देने की मुद्रा में है.।रोज भ्रष्टाचार के नये - नये मामले निकलकर आ रहें हैं जो अलग।
छत्तीसगढ़ में भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा,इसपर अब भी घूंघ व रहस्य बरकरार है।लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री डा० रमन सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण अब संकेत देने लगे है कि घोषणा जल्दी हो जावेगा। मध्यप्रदेश में ब्राम्हण सांसद बी डी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के वाद किसी ब्राम्हण जाति के नेता को छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष बनाने से रही ।यही वात अन्य पिछड़ा वर्ग के विघान सभा में नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के वाद सांसद विजय वधेल सहित किसी और पिछडा वर्ग के नेता को प्रदेश के संगठन का नेतृत्व सौपने की संभावना कम ही है / अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति वर्ग का कोई प्रदेश स्तर का नाम सामने नही है।ऐसी हालात में भाजपा के पास मात्र दो ही विकल्प वचे हैI पहला तो यही के प्रदेश के आदिवासी वर्गके किसी नेता का चयन किया जावे अथवा सामान्य वर्ग से किसी गैरबाम्हण नेता को प्रदेश का संगठन की जिम्मा सौपा जावे।इस दृस्ट्री से सर्वश्री राम विचार नेताम,वृजमोहन अग्रवाल,अमर अग्रवाल,डा० रमन सिंहविष्णु देव साय यादि नामों का उल्लेख किया जा सकता है। सभव है कि किसी विवाद से बचने के लिए वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को ही एक और मौका दे दी जावे।लेकिन लाख टके का प्रश्न यह कि सत्ताघारी दल का वर्तमान नेतृत्व के मुकाबले की हैसियत,काबिलियत व सामर्थ ररवने वालों में से किसी का चयन किया जावेगा अथवा डा० रमन सिंह के आगे दुम हिलाते रहने वाले किसी गणेश परिक्रमाघारी का?
*बुधवार बहुमाध्यम तंत्र
छत्तीसगढ़ भाजपा को चाहिए जुक्षारू और प्रभावशाली प्रदेश अध्यक्ष