'लम्बे संधर्ष के वाद भिलाई बना शहर जिला कांग्रेस
कृष्ण देव सिंह
रायपुर दिनांक2जनवरी2020,.आज जब मैं प्रातः काल लिखने के लिए पहला विषय चुना,तो मेरा मन प्रसन्नचित है क्योंकि देर रात्री को मुक्षे आधिकृत रूप से जानकारी मिल गई थी कि भिला३ि को शहर जिला काग्रेस का दर्जा मिल गया है। सच पुछे तो मैं निराश हो चला था कि शायद ही भिलाई को जिला कांग्रेस का दर्जा मिले । दरअसल,मेरी निराशा के पीछे मेरे द्वारा भोगें गये कुछ यर्थातः था जो भिन्न - भिन्न अवसरों पर मैने जाने - अनजाने भोगा था ।।लेकिन फिर भी जब भी अबसर मिला मै हमेशा व्यक्तिगत रूप से इस माग के साथ न केवल खड़ा रहा वाल्कि कलम भी चलाने में कभी कोताही नही की 1 विशेष रूप से जब भी भिलाई के सेक्टर -10,काफी हाउस में मित्र ज्ञानचन्द जैन और वरिष्ठ कांग्रेसी सच्चन दिक्षित जैसे पार्टी के प्रति प्रतिवद्ध लोगों से मिलता,तब मेरा मन विचलित रहता क्योकि उनका जिवंत संघर्ष फलित नही हो पा रहा था ।
भिलाई को शहर जिला कांग्रेस का दर्जा दिए जाने की दिशा में प्रयास करने वालों में सर्वश्री ज्ञानचन्द जैन, सज्जन प्रसाद दीक्षित ,उमेश तिवारी ,राम प्रकाश मिश्रा , खेदन मिश्रा ,अब्दुल कादिर सिद्दीकी , महेश जायसवाल ,डॉ गणेश सिंह ,संजय लाखे श्रीमती वंदना पुरकैत, बिना स्मिथ ,सरिता परगनिहा के सहित अनेक कार्यकर्ता वर्ष 1998 से लगातार प्रयासरत रहे है।सर्वप्रथम 1996 में रवि आर्य के नेतृत्व में पहला कार्यक्रम इस्पात क्लब सेक्टर वन में कांग्रेस कार्यकर्ताओ एक बैठक में भिलाई को शहर जिला कांग्रेस कमेटी का दर्जा देने की सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया था क्योंकि पार्टी के संविघान के अनुसार नगर निगम को जिला बनाने का स्पष्ट प्रावधान है ।1998 में पचमढ़ी चिंतन शिविर स्थल पर भिलाई को शहर जिला बनाए जाने का ज्ञापन श्रीमती सोनिया गांधी को दिया गया था जहां उन्होंने इस पर विशेष पर विचार करने की बात कही थी ।वर्ष 2000 में जब श्रीमती सोनिया गांधी भिलाई प्रवास पर आई थी उन दिनों सुश्री प्रभा राव जो उन दिनों प्रभारी महासचिव थी ,तब उन्होंने बताया कि बना दिया गया है ।लेकिन अज्ञातकारणों से लागू नहीं हुआ ।
इसके बाद भी लगातार प्रयास होते रहे जो भी राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी भिलाई रायपुर आते रहे उनसे लोग मिलते रहे ।दिल्ली मैं सोनिया जी से राहुल जी से श्री मोतीलाल जी बोरा से लोगों ने इस पर कई बार चर्चा की कार्यसमिति में प्रस्ताव पास भी हुए ।फिर भी रहस्यमय तरीके से रोके गए।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा० चरणदास महंत ने भी पहल की लेकिन उसकी सजा उन्हें प्रदेशअध्यक्ष पद गवाना पड़ा,इस पुरे घटना का मैं साक्षी हुँ क्योंकि उस वक्त मैं प्रदेश काग्रेस कार्यसमीति का सदस्य था।भूपेश बघेल ने जब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यभार संभाला तब उन्होंने भिलाई के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करने की बात कही और कहा था कि हम भिलाई को जिले का दर्जा देंगे।भिलाई के कार्यकर्ता लगातार भूपेश बघेल के संपर्क में रहे कई बार हम लोगों ने डांट भी खाई लेकिन उम्मीद थी कि जब भी बनेगा मोतीलाल वोरा और भूपेश बघेल की सहमति से ही बनेगा ।जब संगठन का विस्तार होने की बात आई तब भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भिलाई शहर जिले का प्रस्ताव तैयार किया लेकिन उसे मूर्त रूप नहीं दिया गया ।अभी जब नगर निगम के दो उपचुनाव भिलाई के हुए और दोनों वार्डों में क्षेत्रीय विधायक ने अपने दमदार व्यक्तियों को वार्ड का प्रत्याशी बनाया ।शहर के कांग्रेस सीनियर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मैदानी कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई ।चापलूसी करने वाले और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराने वाले लोग ही मैदान में दिखे ।इस हार से समर्पित लोगों र्का पीड़ा हुई ।ऐसी स्थिति में जब पूरे प्रदेश में नगरी निकाय के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की और भिलाई शहर में जहां शहर की सरकार कांग्रेस की प्रत्याशी चयन महापौर और विधायक का उसके बाद हार होना ,सभी को अचंभित किया।आने वाले समय में नगरी निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए सर्वश्री ज्ञानचन्द जैन,उमेश तिवारी ,सज्जन प्रसाद दीक्षित तथाअब्दुल कादिर सिद्धकी यादि नेे मिलकर गंभीरता से चर्चा किए ।यही स्थिति रही तो नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।तब मजबूर होकर सब ने मिलकर पत्रकार वार्ता की । पत्र की प्रति संबंधित नेताओं को स्पीड डाक द्वारा भेजा गया। प्रभारी महासचिव ने तब भिलाई शहर जिला कांग्रेस का दर्जा दिए जाने की घोषणा की ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनियागॉधी,पूर्व अध्यक्ष रहुल गाँघी,महासचिव श्रीमती प्रियंकागॉधी बाड्रा,प्रभारी महासचिव पी एल पुनिया ,वयोवृद्ध महासचिव मोतीलाल बोरा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,पूर्व व वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सर्वश्री डा० चरणदास मंहत तथा मोहन मरकाम को मेरे सहित कांग्रेसजनों ने भिलाई को शहर जिला कांग्रेस का दर्जा दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है ।और कहा है कि भिलाई के कांग्रेसजनों की 24 वर्ष पुरानी इस मांग को पार्टी ने पूरा करके वर्ष 2020 में भिलाई के कांग्रेसजनों को नया तोहफा दिया है।
,**बुघवार मल्टीमीडिया नेटवर्क
लम्बे संधर्ष के वाद भिलाई बना शहर जिला कांग्रेस