Capsule
इस वर्ष की अप्रतिम छठ पूजा
बिहार में इस व्रत की पवित्रता और सुंदरता छोटे - बडे जलाश्यों के भरे - भरे कूल और किनारों से बढ जाती है । बिहार के गांव - गांव से सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये । छठ पूजा के सुंदर फोटो से यह बात स्पष्ट दीख रही है .
ठीक सवा महीने पहले बिना आंधी और तूफान के बिहार में हुई भारी वर्षा रुपी आपदा अन्तत: वरदान साबित हुई . जलपुरुष राजेंद्र सिंह जी ने यहां के जल - स्तर में कई मीटर की वृद्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त किए हैं और इसके संरक्षण के लिए आह्वान किये हैं .
सन् १९८५ - ८६ में नालंदा सहित प्रदेश के कई जिले के बहुत से गॉव.में इस पूजा को सम्पन्न कराने के लिए ट्युबवेल से पईन /तलाब में पानी भरा गया था । कई परिवार में पानी के लिये टंकी का निर्माण करवाकर उसमें जल भरना पड़ा था1
पिछले साल भी आस - पास के गांव वाले पानी के अभाव में जैसे - तैसे अपनी पूजा सम्पन्न कर पाये थे .
हमें अपनी नागरिक बोध की कमी और सत्ता भोग की जलन भाव में ईश्वर द्वारा दिये गये सामान्य वर्षा के बडे उपहार को कोसना नहीं चाहिए वाल्कि उन्हें सादर धन्यवाद देने की आदत डालना चाहिए क्योंकि प्रकृति के प्रकोप में भी कई तरह की शुभकामनाये छुपी रहती हैा सूर्यदेव प्रकृति पालक हैं। उनकी कृपा समग्र मानव जाति पर बनी रहे ,३न्हीं अपेक्षा व उनसे प्रार्थना हैा
By krishan Deo singh